कोरोना प्रोटोकॉल को किया नजरअंदाज: बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश वर्मा

कोरोना प्रोटोकॉल को किया नजरअंदाज: बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश वर्मा

विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टिया पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार कर रही हैं.

वहीं इस बीच भारतीय जनता पार्टी के शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ओम प्रकाश वर्मा ने चुनाव आयोग के आदेश की धज्जियां उड़ा दी हैं.

ओम प्रकाश वर्मा ने काफी भीड़ के साथ गांव-गांव जाकर वोट मांगे. इस दौरान भीड़ में मौजूद किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था.

बता दें कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चुनाव आयोग ने 31 दिसंबर तक जनसभाओं और रैलियों पर रोक लगा रखा है.  

चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि कोई भी प्रत्याशी सिर्फ 10 लोगों के साथ जाकर वोट मांग सकता है. 

आपको बता दें फ़िरोज़ाबाद जिले की शिकोहाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओमप्रकाश वर्मा ने चुनाव आयोग के आदेश की धज्जियां उड़ा दीं.

वोट मांगने में इतने मगन थे कि उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल को नजरअंदाज कर दिया और साथ ही काफी भीड़ के साथ गांव-गांव जाकर वोट मांगे.

वहीं ओमप्रकाश वर्मा के साथ जितने भी लोग चल रहे थे किसी ने भी मास्क नहीं लगा रखा था. यहां तक कि ओमप्रकाश वर्मा ने भी मास्क नहीं लगाया था.

कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच अगर इस तरह कोरोना प्रोटोकॉल को नजरअंदाज किया जायेगा तो कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगेगा.

मोहम्मद आमिर